सैलरी न मिलने पर नौकर ने ही किया था बच्चे का अपहरण

एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा

सभासद के बेटे के अपहरण की गुत्थी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नौकर को सभासद ने सैलरी के 21 हजार रुपये नहीं दिए थे, इसलिए उसने बच्चे का अपहरण किया। साथ ही उसे अपनी 5 बहनों की शादी के लिए भी रुपये की जरूरत थी। किडनैपिंग के बाद आरोपी ने पीड़ित परिवार को डराया था कि अगर रुपये न मिले तो वह उनके बेटे की बलि दे देगा। एक टीवी चैनल पर क्राइम आधारित प्रोग्राम देखकर उसने सीख लिया था कि वह मोबाइल से पकड़ा जा सकता है, लिहाजा उसने अपना मोबाइल पहले ही बेच दिया और नया सिम खरीदकर उसे दूसरे लोगों के मोबाइल में डालकर फिरौती के लिए कॉल किए थे। इस कारण से भी पुलिस को उसे पकड़ने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
दादरी के ब्रह्मपुरी मोहल्ला में रहने वाले कोमल शर्मा के 11 साल के बेटे का शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे चिड्रन पब्लिक स्कूल से अपहरण हो गया था। इसका आरोप उनकी दुकान में काम कर चुके उदयवीर पर था। बुलंदशहर से बच्चे की सकुशल बरामदगी होने व आरोपी के अरेस्ट होने के बाद रविवार को एसपी देहात अभिषेक यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस केस का खुलासा किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार