सीलिंग के जरिए व्यापारियों को परेशान किया जाना बंद होना चाहिए: केजरीवाल

नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि सीलिंग के जरिए शहर के व्यापारियों को परेशान किया जाना बंद होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि सीलिंग को रोकने के लिए केंद्र सरकार को मास्टर प्लान में संशोधन करना चाहिए या फिर अध्यादेश लाना चाहिए। गणतंत्र दिवस समारोह में केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार इस संदर्भ में केंद्र को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इन दिनों व्यापारी बहुत समस्याओं का सामना कर रहे हैं। एक विडियो देखा जिसमें एक व्यापारी पुलिसवाले से उसका कारोबारी प्रतिष्ठान सील नहीं करने की गुहार लगा रहा है।’ केजरीवाल ने कहा, ‘व्यापारी कड़ी मेहनत करते हैं। अगर व्यापार बंद कर दिया जाएगा तो दिल्ली में रोजगार कौन प्रदान करेगा?’ उन्होंने कहा, ‘सीलिंग अभियान के जरिए व्यापारियों को परेशान किया जाना बंद होना चाहिए।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News