‘सीरिया-आईएस लिंक पर ‘झूठ’ फैला रहे हैं ट्रंप’

संयुक्त राष्ट्र
आतंकवाद और मानवाधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष जांचकर्ता ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि वह सीरियाई शरणार्थियों और इस्लामिक स्टेट आतंकियों के बीच संबंध का दावा कर ‘झूठ’ फैला रहे हैं एवं विदेशी लोगों के प्रति डर पैदा कर रहे हैं।

ब्रिटेन के मानवाधिकार वकील बेन एमरसन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘इस बात के कोई साक्ष्य नहीं हैं कि आतंकवादी समूहों ने आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए शरणार्थियों के पलायन का फायदा उठाया या इस तरह के शरणार्थी अन्य की तुलना में अधिक कट्टरपंथी हैं।’

उन्होंने कहा, ‘बिना किसी अपवाद के यह बात लगभग कही जा सकती है कि शरणार्थियों और अप्रवासियों से आतंकवाद का खतरा नहीं है। बल्कि आतंकवादियों की अधिक सक्रियता वाले इलाकों में रह रहे ऐसे लोगों पर तो वहां से पलायन करने का खतरा मंडरा रहा है। बुधवार को ट्रंप ने जो गैर जिम्मेदार बयान दिया उससे पूर्वाग्रह के सिवा कुछ नहीं होगा।’ उन्होंने कहा कि ट्रंप की यह टिप्पणी इस बात का स्पष्ट उदाहरण है कि वह सिर्फ झूठ फैलाने और विदेशी लोगों के प्रति डर पैदा करने में शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,