सीमा बंदी से नेपाल में दवाओं की किल्लत

काठमांडू
भारत-नेपाल सीमा पर जारी बंद के चलते नेपाल के कई अस्पताल दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं। सीमा बंद होने की वजह से नेपाल में पेट्रोलियम पदार्थों और जरूरी दवाओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

नेपाल के सबसे पुराने प्रसूति अस्पताल ‘परोपकार मटरनिटी हॉस्पिटल’ में मरीजों को दवाएं नहीं मिल पा रही हैं।

अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी अमरनाथ अमत्य के मुताबिक दवाओं की कमी की वजह से सर्जरी नहीं हो पा रहीं। उन्होंने बताया कि दवाएं मुश्किल से एक सप्ताह और चलेंगी।

अस्पताल प्रशासन ने सरकार से ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाएं मुहैया कराने की अनुरोध किया हैं। साथ ही ईंधन संकट की वजह से अस्पताल एंबुलेंस सेवा नहीं दे पा रहे हैं।

दवाओं से लदे करीब 300 ट्रक कई दिन से भारत के रक्सौल में खड़े हैं लेकिन सीमा बंदी होने के कारण वे नेपाल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पड़ोसी देश और एशिया की खबरें, एशिया समाचार, चीन, दुबई, नेपाल, श्रीलंका की खबरें Asia Latest News, Hindi News