सिर्फ जिंदा रखने के लिए खाना देते हैं, अफसरों का सलूक गुलामों जैसा: आर्मी जवान बोला

नई दिल्ली.   अब एक और आर्मी के जवान का वीडियो वायरल हुआ है। आर्मी के जवान सिंधव जोगीदास ने खराब क्वालिटी के खाने की शिकायत की है। उसके मुताबिक, "बहुत सारी यूनिटों में खाना दिया जाता है तो सिर्फ जिंदा रखने के लिए। सबसे सस्ती सब्जी, सबसे सस्ता फ्रूट, सबसे घटिया खाना दिया जाता है।" जोगीदास ने ये भी कहा, "कुछ अफसरों ने तो जवानों को गुलाम समझ रखा है।" इससे पहले बीएसएफ के जवान तेजबहादुर यादव ने भी खराब खाने की शिकायत की थी। जो मुंह खोलता है, वो मारा जाता है…   – जोगीदास ने एक वीडियो में आरोप लगाया है, "जवानों को सबकुछ मजबूरी में करना पड़ता है। जो मुंह खोलता है वो मारा जाता है।" – जोगीदास के मुताबिक, उन्हें छुट्टी खत्म होने के 2 दिन बाद ड्यूटी ज्वाइन करने पर सहायक का काम करने की सजा दी गई। जब सजा मानने से इनकार किया तो उन्हें 7 दिन सेना की हिरासत में भेज दिया गया। – जोगीदास ने कहा, "सेना के वॉट्सऐप हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत की, लेकिन कोई जवाब नहीं आया।" – जोगीदास का दावा है कि वो पीएमओ, रक्षा मंत्री और आर्मी चीफ बिपिन रावत तक भी अपनी बात पहुंचा चुके हैं…

bhaskar