सायंतन ने ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल किया, पोपोव ने खिताब जीता

नई दिल्ली
इंटरनैशनल मास्टर सायंतन दास ने उक्रेन के विताली बर्नाडस्काय को हराकर 14वें पार्श्वनाथ दिल्ली इंटरनैशनल चेस फेस्टिवल के 10वें और आखिरी दौर में ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल कर लिया।

12 लाख 50 हजार ईनामी राशि के टूर्नमेंट में इवान पोपोव को उक्रेन के अनुभवी ग्रैंडमास्टर वालेरी नेवेरोव ने हराया।

फाइनल रैंकिंग में हालांकि पोपोव ने बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया। भारतीयों में एम आर ललित बाबू ने आखिरी दौर में उक्रेन के यूरी सोलोडोव्निशेंको को हराकर संयुक्त चौथा और कुल छठा स्थान हासिल किया। सायंतन दास सातवें और वैभव सूरी नौवें स्थान पर रहे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News