साउथ कोरिया की धमकी- एटमी प्रोग्राम नहीं रोका तो किम जोंग के देश के कर देंगे टुकड़े

सियोल. साउथ कोरिया की प्रेसिडेंट ने नॉर्थ कोरिया को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, ''यदि नॉर्थ कोरिया अपना एटमी प्रोग्राम नहीं रोकता है तो उसके टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे।'' इस साल की शुरुआत में नॉर्थ कोरिया ने हाइड्रोजन बम टेस्ट कर दुनिया को चौंका दिया था। इसके अलावा पिछले दिनों लॉन्ग रेंज मिसाइल की भी टेस्टिंग की। हिचक न्यूक्लियर वेपन बना रहा है नॉर्थ कोरिया…   – नॉर्थ कोरिया ने 1985 में एनपीटी (परमाणु अप्रसार संधि) को मंजूर किया था। – इसके तहत वो एक्टिव तौर पर न्यूक्लियर वेपन डेवलप नहीं कर सकता था। लेकिन उसने समझौते को नहीं माना। – 2003 में नॉर्थ कोरिया ने खुद को इस एग्रीमेंट्स से अलग करने का एलान कर दिया।   यूएस का दावा जल्द ही 5th न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है नॉर्थ कोरिया   – नॉर्थ कोरिया पांचवां न्यूक्लियर टेस्ट की कोशिश में है। वह एक रिएक्टर में तेजी से प्लूटोनियम तैयार कर रहा है। – प्योंगयांग में इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम बनाने के लिए भी काम शुरू कर चुका है। यूएस इंटेलिजेंस एजेंसी ने यह दावा किया है।     नॉर्थ…

bhaskar