सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का नया केस दर्ज करेगा प्रवर्तन निदेशालय

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग का नया केस दर्ज करेगा। इससे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। विपक्षी दल एक बार फिर से केजरीवाल पर सत्येन्द्र जैन से इस्तीफा लेने का दबाव बना सकते हैं। बता दें कि सीबीआई ने भी जून में उनसे मनी लॉन्ड्रिंग के केस में पूछताछ की थी।

CBI सूत्रों के मुताबिक जैन पर आरोप है कि वह प्रयास इंफो सलूशंस प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन डिवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और मंगलायतन प्रॉजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये 2015 और 2016 के दौरान बतौर मंत्री 4.63 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे। जैन से जुड़े इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय भी कर रहा है।

पढ़ें: दिल्ली के मंत्री सत्येन्द्र जैन से CBI ने की पूछताछ

गौरतलब है कि पिछले दिनों आप आदमी पार्टी से बागी हुए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने सत्येन्द्र जैन पर निशाना साधा था। कपिल ने स्वास्थ्य मंत्रालय में दवा खरीद में 300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi