सड़कों पर बिखरी पड़ी हैं ISIS आंतकियों की लाशें, कुत्ते खा रहे मांस

मोसुल. ये तस्वीर इराक के मोसुल शहर की है, जहां सड़कों पर आईएसआईएस फाइटर्स की लाशें बिखरी पड़ी है। अब जंगली कुत्ते इनका मांस खा रहे हैं। आईएस के गढ़ से सिर्फ 600 मीटर दूर तिगरिग नदी के पास इनकी डेड बॉडीज पड़ी हैं। ये सीवेज के पानी में सड़ रही हैं। बता दें इराकी फोर्स ने अभी जल्द ही मोसुल को आईएस आतंकियों से आजाद कराया है। आतंकियों के इस हाल से खुश हैं लोग…   – मोसुल आईएस आतंकियों का बड़ा गढ़ था। इराक की स्पेशल फोर्स ने पिछले दिनों यहां से इनका खात्मा किया। – कुछ आतंकी मोसुल से तिगरिस नदी के रास्ते भागने में की कोशिश में थे, लेकिन मारे गए।  – अब हाल ये है कि सड़क पर जगह-जगह आतंकियों की लाशें पड़ी हैं और कुत्ते उन्हें खा रहे हैं।  – सेना के जवान खालिद ने कहा कि पूरे शहर में जंगली और आवारा कुत्ते पहले से ज्यादा मोटे दिख रहे हैं।  – ऐसा इसलिए हैं क्योंकि ये मरे हुए आतंकियों के मांस खाकर अपना पेट भर रहे हैँ।  – खालिद ने कहा कि कुत्ते उनकी लाश खाते हैं तो खाएं हमें कोई परवाह नहीं, बल्कि हमें तो ये देखकर खुशी होती है। – उसने कहा कि जो भी आतंकी इराक में आएंगे उन सभी…

bhaskar