सट्टा बाजार के फाइनल में पहुंच गई टीम इंडिया

रोहित चंदावरकर, मुंबई

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंडिया क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गया है। ऐसे में गेम में दर्शकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है। इसी वजह से वर्ल्ड कप पर सट्टेबाजी भी तेज हो गई है। सट्टेबाजों को भारत के फाइनल में पहुंचने के ज्यादा चांस नजर आ रहे हैं। इन सबके बीच मुंबई में वर्ल्ड कप पर सट्टेबाजी बहुत कम गई है, इसलिए इसका कंट्रोल अब विदेश से हो रहा है। सट्टेबाजों का फेवरेट फॉरेन सेंटर सिंगापुर है। वहीं, इंडिया में हैदराबाद क्रिकेट बेटिंग का बड़ा सेंटर हो गया है।

सट्टेबाजों की पसंदीदा टीम कौन सी है और अभी क्या रेट चल रहा है? इस सवाल के जवाब में पुलिस के मुखबिरों का कहना है कि दांव में बहुत कम फर्क है। इंडिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड जैसी टॉप टीमों के रेट में फर्क बहुत कम है। लेकिन इस बात की उम्मीद की जा रही है कि इंडिया की टीम फाइनल में पहुंचेगी और इसी हिसाब से बेट की बुकिंग हो रही है।

वहीं, मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, बेटिंग के डेटा घंटे-घंटे बढ़ रहे हैं। लेकिन बेटिंग सिंडिकेट्स के खिलाफ क्राइम ब्रांच की लगातार कार्रवाई होने के चलते करेंट सीजन में ज्यादातर सट्टेबाज बाहर जा रहे हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के ऑफिसर्स के मुताबिक इस बार मेन हब सिंगापुर बन गया है जबकि डोमेस्टिक ऑपरेशंस हैदराबाद और गोवा से चलाए जा रहे हैं।

एक टॉप पुलिस ऑफिसर ने बताया, ‘IPL स्पॉट फिक्सिंग स्कैम और उसके बाद मामले में शुरू हुई जांच के दौरान बिंदू दारा सिंह और गुरुनाथ मयप्पन की गिरफ्तारी के बाद मुंबई पुलिस को लोकल सट्टेबाजों के बारे में इस बात की कई लीड मिली थी कि वे कहां से ऑपरेट करते हैं और वो क्या तरीका अपनाते हैं। क्राइम ब्रांच ने कुछ लोकेशंस और लोगों पर कड़ी नजर रखी। अब हम बेटिंग ऑपरेशंस को लगभग बंद करने में कामयाब रहे हैं।’

पुलिस के मुखबिर बताते हैं कि इसके चलते छोटे सट्टेबाज अपना अड्डा गोवा, हैदराबाद और सूरत जैसे शहरों में शिफ्ट कर रहे हैं, लेकिन बड़े सौदे विदेश से कंट्रोल हो रहे हैं। ICC वर्ल्ड कप क्रिकेट के फाइनल स्टेज से पहले अब सट्टेबाज बहुत ज्यादा ऐक्टिव हो गए हैं। सिटी पुलिस के मुखबिरों ने बताया कि हो सकता है ये कम्युनिकेशन के नए मेथड यूज कर रहे हों।

पहले मुंबई सट्टेबाजी के सबसे बड़े अड्डों में एक हुआ करता था। क्रिकेट बेटिंग में मुंबई अंडरवर्ल्ड का हाथ होता था। IPL स्पॉट फिक्सिंग ऑपरेशन और बॉलीवुड कनेक्शन का खुलासा पहली बार तब हुआ जब मुंबई पुलिस ने फिल्म और टीवी एक्टर विंदू दारा सिंह को स्पॉट फिक्सिंग में सट्टेबाजों और खिलाड़ियों के बीच डील कराने में मददगार होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया, ‘हम मुंबई में पकड़े गए सट्टेबाज रवि व्यास से पूछताछ कर रहे थे। उसके बयान से पता चला कि बॉलीवुड के बहुत से लोग कुछ सट्टेबाजों और बड़ा सट्टा लगाने वालों के बीच डील करा रहे हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,