शम्मी कपूर ने की थी दो शादियां, पहली पत्नी से थे उम्र में 1 साल छोटे

एंटरटेनमेंट डेस्क. आज बॉलीवुड के एवरग्रीन एक्टर शम्मी कपूर की बर्थ एनिवर्सरी है। उनका पूरा नाम शमशेर राज कपूर था। शम्मी एक ऐसे एक्टर थे, जो बॉलीवुड में बदलाव की बयार लेकर आए। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के दूसरे कलाकारों की तरह एक जैसे किरदारों को निभाने के बजाय, हमेशा नए नए एक्सपेरीमेंट किए।   21 अक्टूबर 1931 को मुंबई में जन्में शम्मी कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्टर थे। घर में फिल्मी माहौल होने पर शम्मी कपूर का इंट्रेस्ट भी एक्टिंग की ओर हो गया और वह भी एक्टर बनने का सपना देखने लगे।   साल 1953 में रिलीज हुई फिल्म ‘जीवन ज्योति' से बतौर एक्टर शम्मी कपूर ने बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने इंडस्ट्री को 'तुमसा नहीं देखा', 'कश्मीर की कली', 'जानवर' और 'पगला कहीं का' जैसी कई शानदार फिल्में दी हैं। 1950 से लेकर 1970 तक अपने अभिनय और अदाओं के जरिए सभी को दीवाना बनाने वाले शम्मी कपूर नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर खास पहचान बनाने वाले शम्मी कपूर 14 अगस्त 2011 को इस दुनिया को अलविदा कह गये। उनक…

bhaskar