वोडाफोन के 2000 ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी अपराधियों के हाथ लगी

लंदन
अपराधियों ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के लगभग 2,000 ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट के जरिए हासिल कर ली है। यानी, कंपनी के इन ग्राहकों से अब धोखाधड़ी की आशंका है। कंपनी ने यह जानकारी दी है।

ऐसा माना जाता है कि इंटरनेट के जरिए धोखाधड़ी करने वालों ने 1,827 वोडाफोन मोबाइल फोन ग्राहकों के ऑनलाइन खातों तक पहुंचने के लिए ‘डार्कवेब’ पर उपलब्ध पासवर्ड और यूजरनेम का इस्तेमाल किया। द संडे टाइम्स के अनुसार इन अपराधियों ने संभवत: उक्त ग्राहकों के नाम, उनके मोबाइल नंबर, बैंक कोड तथा बैंक खाता संख्या के अंतिम चार अंक हासिल कर लिए हैं।

यह घटना पिछले बुधवार मध्यरात्रि और गुरुवार दोपहर के दौरान हुई। ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (एनसीए) इसकी जांच कर रही है। वोडाफोन ने एक बयान में कहा है, ‘ अपराधियों द्वारा हासिल की गई जानकारी से ग्राहकों के बैंक खातों तक सीधे नहीं पहुंचा जा सकता। हालांकि, इस सूचना से 1827 ग्राहकों से धोखाधड़ी की आशंका है।’ ब्रिटेन में वोडाफोन के 1.8 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business