वॉट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी पर SC में सुनवाई आज, Q&A में जानिए मामला

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों की बेंच वॉट्सऐप की मैसेजिंग पॉलिसी मामले में सुनवाई करेगी। ये मामला कोर्ट की दूसरी कॉन्स्टिट्यूशन बेंच के सुपुर्द किया गया है। वॉट्सऐप की मैसेजिंग सर्विस की पॉलिसी को कोर्ट में चैलेंज दिया गया है। पिटीशन में कहा गया है कि व्हाट्स ऐप पर डाटा सेफ नहीं है और राइट टू प्राइवेसी का उल्लंघन है। बता दें कि SC की एक कॉन्स्टिट्यूशन बेंच पहले ही ट्रिपल तलाक के मसले पर सुनवाई कर रही है। मैसेजिंग सर्विस से जुड़े अहम सवाल और जवाब…     1# कौन करेगा प्राइवेसी पॉलिसी पर सुनवाई? – वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी के मसले की सुनवाई जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस एके सीकरी, जस्टिस अमित्व रॉय, जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस एमएम शांतानागौदर की बेंच करेगी।   2# केंद्र सरकार का क्या कहना है? – इस मसले पर 27 अप्रैल को हुई सुनवाई में केंद्र ने SC में कहा था कि डाटा प्रोटेक्शन और राइट ऑफ च्वाइस की हिफाजत के लिए हम जल्द ही नियामक संस्था बनाने पर विचार किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मसले पर केंद्र की राय जानने की बात कही थी।    3# सुप्रीम कोर्ट…

bhaskar