विराट के 8 टेस्ट में सिर्फ 451 रन, इसलिए नहीं मिली ICC टेस्ट टीम में जगह

दुबई.   विराट कोहली को ICC टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। ऐसा इसलिए, क्योंकि ICC ने प्लेयर्स को सितंबर 2015 से सितंबर 2016 के बीच उनकी परफॉर्मेंस के बेस पर चुना था। इस दौरान विराट ने 45 के एवरेज से 451 रन ही बनाए थे। इसलिए उनका सिलेक्शन इस टीम में नहीं हो पाया। द्रविड़, कर्स्टन और संगकारा के पैनल ने इस टीम का सिलेक्शन सितंबर 2015 से सितंबर 2016 के बीच प्लेयर्स के परफॉर्मेंस के बेस पर किया। जानिए, विराट के परफॉर्मेंस में क्या रहा डिफरेंस और किस वजह से वे नहीं चुने गए…     1. सितंबर 2015 से सितंबर 2016, जिस परफॉर्मेंस को बेस माना गया –  इस पीरियड में कोहली ने 45.10 के एवरेज से 451 रन ही बनाए थे। 8 मैचों में कोहली ने एक सेन्चुरी और दो फिफ्टी लगाई थी। – इस दौरान इंग्लैंड के जो रूट ने 55.30 के एवरेज से 1272 रन बनाए। 14 मैचों में रूट ने 2 सेन्चुरी और 9 फिफ्टी भी लगाई। उन्हें आईसीसी की टीम में जगह दी गई है।   2. सितंबर 2016 से दिसंबर 2016, जिस दौरान विराट का परफॉर्मेंस बेहतरीन रहा, लेकिन इसे बेस नहीं माना गया – कोहली ने सितंबर 2016 से अब तक 8 टेस्ट में 3 सेन्चुरी और 2 फिफ्टी लगाई हैं। उन्होंने 80.33 के एवरेज…

bhaskar