विराट और डिविलियर्स की मदद से सुधरी मेरी बैटिंग: केएल राहुल

मुंबई टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी में सुधार के लिए दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को श्रेय दिया है। केएल राहुल ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल की रॉयल चैलेंजर्स टीम के लिए दोनों के साथ खेलते हुए उन्होंने जो सीखा है, उसका असर शनिवार से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे में दिखाई देगा। टीम के जिम्बाब्वे रवाना होने से पहले केएल राहुल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैंने विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के साथ समय गुजारा और पूछा कि आपको क्या लगता है कि मैं कैसे शॉर्ट फॉर्मेट में बने रहने के लिए अपने खेल में सुधार कर सकता हूं। उनके फीडबैक और आइडियाज से मुझे अपनी बैटिंग में सुधार करने में मदद मिली है।’

बीते आईपीएल सीजन में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक राहुल ने कहा कि वह जिम्बाब्वे में अपने बेसिक्स पर टिके रहने की कोशिश करेंगे। राहुल ने कहा, ‘इस आईपीएल सीजन में मेरे पास तैयारी के लिए वक्त नहीं था क्योंकि मैं चोट से वापस लौटा था। यह बेहद महत्वपूर्ण है कि चीजों को आसान रखा जाए और अपने बेसिक्स पर बने रह जाए। मैं वहां अपनी स्ट्रेंथ पर खेलने की कोशिश करूंगा और नैसिर्गिक खेल ही खेलूंगा।’

राहुल ने कहा, ‘जब हम खेलते हैं तो वनडे और टी-20 में बल्लेबाजों के ऊपर बड़ा स्कोर खड़ा कर गेंदबाजों को बढ़त दिलाने की जिम्मेदारी होती है। आईपीएल सीजन और रणजी ट्रॉफी के दौरान से ही हम बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। हम अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करेंगे। हम वहां जाकर मस्ती करने के बारे में सोच रहे हैं।’
आगामी टेस्ट सीजन को लेकर पूछे जाने पर राहुल ने कहा, ‘टेस्ट मैचों को लेकर अभी कोई चिंता नहीं है। टीम इंडिया के साथ यह मेरी पहली वनडे सीरीज होगी। इसलिए मेरा फोकस बेहतर प्रदर्शन करने पर है। मुझे नहीं पता कि जिम्बाब्वे की पिच कैसी होगी, ऐसे में वहां ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलना एक चुनौती होगी।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times