विदेशी चार्टर्ड विमानों को एक दिन में मंजूरी देने के प्रस्ताव पर गौर कर रही सरकार

नई दिल्ली
सरकार नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक प्रस्ताव पर विचार कर रही है जिससे विदेशों में पंजीकृत चार्टर्ड विमानों को देश में आने या देश से जाने की मंजूरी देने का समय कम होकर महज एक दिन रह जाएगा।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘इनकी कई श्रेणियां हैं। इनमें से अधिकांश के लिए डीजीसीए ने एक दिन में मंजूरी का प्रस्ताव दिया है। इस संबंध में हितधारकों और सुरक्षा एजेंसियों से परामर्श के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।’ प्रस्ताव को यदि मंजूरी मिल जाती है तो यह उन कारोबारियों और उच्च आय वाले लोगों के लिए बड़ी राहत होगी जिन्हें ऐन मौके पर बनी यात्रा योजना की मंजूरी मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

सुरक्षा कारणों को देखते हुए इस प्रस्ताव पर सचिवों की समिति द्वारा विचार किये जाने की उम्मीद है। हालांकि, मंत्रालय को इस पर मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times