लैंडलाइन पर फ्री संडे कॉलिंग बंद करेगा बीएसएनएल

कोलकाता
सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1 फरवरी से लैंडलाइन पर संडे फ्री वॉइस कॉलिंग को खत्म करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह फैसला फ्री नाइट कॉलिंग सुविधा में बदलाव के तुरंत बाद लिया है।

कलकत्ता टेलिफोन्स (CalTel) के चीफ जनरल मैनेजर एस.पी. त्रिपाठी ने बताया, ‘बीएसएनएल 1 फरवरी से पूरे देश में फ्री संडे कॉलिंग को बंद करने जा रहा है, लेकिन हम (कलकत्ता टेलिफोन्स) ऐसे ही किसी और प्लान पर विचार कर रहे हैं ताकि ग्राहकों पर इसका असर ना हो।’ कलकत्ता टेलिफोन्स बीएसएनएल की कोलकाता यूनिट है।

उन्होंने बताया कि दूसरे अन्य दिनों की तरह ग्राहकों को लैंडलाइन, कॉम्बो और एफटीटीएच ब्रॉडबैंड प्लान के लिए संडे को भी चार्ज किया जाएगा। यह नए और मौजूदा सभी ग्राहकों पर लागू होगा।

बीएसएनएल ने इसी महीने फ्री नाइट कॉलिंग स्कीम में बदलाव किया है। अब फ्री कॉलिंग आवर्स की शुरुआत रात 9 की बजाय 10:30 पर होती है। फ्री नाइट कॉलिंग और फ्री संडे कॉलिंग की शुरुआत 21 अगस्त 2016 को हुई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times