लास वेगस शूटिंग: पुलिस की मुस्तैदी से बच गई हजारों की जान

न्यू यॉर्क
अमेरिका में लास वेगस के शेरिफ ने कहा है कि पिछले दिनों शहर के होटल में हमले के दौरान पुलिस अधिकारियों ने तत्काल कदम उठाया जिससे हजारों लोगों की मौत की भयावह स्थिति टल गई। लास वेगस में बीते एक अक्तूबर को स्टीफन पैडॉक नामक हमलापर ने गोलीबारी की थी जिससे 58 लोग मारे गए थे और करीब 500 लोग घायल हो गए थे।

लास वेगस पुलिस शेरिफ जोसेफे लोम्बार्डो ने हमले वाली भयावह रात को याद करते हुए कहा कि पैडॉक 22,000 लोगों की भीड़ पर गोलीबारी कर रहा था और वहां पुलिस के दस्ते ने तत्काल कदम उठाते हुए हमलावर को ढेर कर दिया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इन अधिकारियों ने हजारों लोगों की मौत रोक दी।’ पुलिस की माने तो पैडॉक ने 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के बाद भारत की यात्रा भी की थी।

अमेरिका अपने इतिहास में इस भीषणतम गोलीबारी से अभी भी सदमे में है। उधर अधिकारी इस हमले इस्लामिक स्टेट के हाथ होने के दावे को गलत ठहरा दिया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें