रिहाई के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी मिली

नोएडा
आरुषि-हेमराज हत्याकांड में डासना जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे तलवार दंपती को हाई कोर्ट से बरी किए जाने के आदेश की सर्टिफाइड कॉपी लेकर उनके परिचित इलाहाबाद से लौट आए हैं। हालांकि, महीने के दूसरे शनिवार को कोर्ट बंद होने से उनकी रिहाई सोमवार को हो सकेगी। सर्टिफाइड कॉपी लेने वाले तलवार दंपती के नजदीकी विकास दिल्ली में रहते हैं। उन्होंने बताया है कि गुरुवार को फैसला आने के बाद शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे कॉपी के लिए आवेदन किया था। शाम करीब 5 बजे उन्हें कॉपी मिली। विकास ने बताया कि सोमवार को वह सुबह कोर्ट खुलते ही सर्टिफाइड कॉपी जमा करके रिहाई की प्रक्रिया को पूरा करवाएंगे।

वहीं, इलाहाबाद हाई कोर्ट में तलवार दंपती की तरफ से केस लड़ने वाले वकीलों की टीम में शामिल राजऋषि गुप्ता ने बताया कि सर्टिफाइड कॉपी लेने की यह सामान्य प्रक्रिया है। कोर्ट से किसी केस में बरी किए जाने के बाद रिहाई में एक दिन का समय लग ही जाता है। कुछ खास मामलों में कोर्ट आदेश को फैक्स से संबंधित अदालत में भेजने का फैसला दे सकता है। इस केस में ऐसा नहीं था। बीते गुरुवार को फैसला सुनाए जाने के बाद शुक्रवार को बेंच नहीं बैठी, जिससे कि फैसले को फैक्स से भेजने के संशोधन के लिए अपील की जा सकती। हालांकि, तब भी बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। अगर शनिवार को छुट्टी नहीं होती तो आदेश के एक दिन बाद ही रिहाई हो जाती।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार – Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News