राष्ट्रपति बनने के बाद डॉनल्ड ट्रंप की संपत्ति में बड़ी गिरावट, फोर्ब्स लिस्ट में 222 स्थान लुढ़के

नई दिल्ली
अमेरिकी राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के एक साल बाद डॉनल्ड ट्रंप की संपत्ति में 40 करोड़ डॉलर (करीब 26 अरब रुपये) की गिरावट आ गई है। ट्रंप अब 3.1 अरब डॉलर (करीब 2.01 खरब रुपये) की संपत्ति के साथ अरबपतियों की वैश्विक सूची में 222 स्थान लुढ़ककर 766वें पायदान पर आ गए हैं। पिछले साल की फोर्ब्स ग्लोबल बिलियनेयर्स लिस्ट में वह 544वें नंबर पर थे।

दुनिया में पहली बारः ऐमजॉन के बेजॉस ने पाया यह मुकाम

न्यू यॉर्क सिटी में रियल एस्टेट सेक्टर के सामने बरकरार संकट और ट्रंप की ध्रुवीकरण वाली छवि उनकी संपत्ति में आई बड़ी गिरावट के बड़े कारण बताए जा रहे हैं। ई-कॉमर्स के जोर पकड़ने की वजह से ट्रंप टावर जैसी प्रॉपर्टी की कीमतें घटी हैं। फोर्ब्स का आकलन है कि पिछले साल ट्रंप की सबसे मशहूर बिल्डिंग की कीमत 4.1 करोड़ डॉलर (करीब 2.66 अरब रुपये) घट गई।

फोर्ब्स 2018: भारत में बढ़े अरबपति, अंबानी फिर टॉप पर

ट्रंप ने 2015 में अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान के वक्त कुल 10 अरब डॉलर (करीब 6 खरब रुपये) के नेट वर्थ का दावा किया था। वह पहले अमेरिकी अरबपति राष्ट्रपति हैं। हालांकि, उन्होंने वाइट हाउस में प्रवेश करते ही अपने व्यक्तिगत व्यवसाय से दूरी बना ली। अब उनके दो बेटे डॉनल्ड जूनियर और एरिक उनका कारोबार देख रहे हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times