रामकुमार ने सोमदेव को हराया

कोलकाता

जॉइंट किलर के अपने तमगे पर खरा उतरते हुए युवा रामकुमार रामनाथन ने मंगलवार को देश ने नंबर एक पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी और चौथे वरीय सोमदेव देववर्मन को 50,000 डॉलर इनामी कोलकाता ओपन के पहले दौर में हरा दिया। बीस साल के रामकुमार ने पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दो दिन पहले दिल्ली ओपन का खिताब जीतने वाले सोमदेव को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया।

इस युवा ने पिछले साल चेन्नै ओपन के पहले दौर में भी सोमदेव को इसी स्कोर से हराया था। रामकुमार ने अपनी जीत को अपने पिता, कोच जॉन बालसेल्स को समर्पित करते हुए कहा, ‘वह एक बार जीता और इसके बाद मैं जीता (पिछले साल) और इस साल मैच जीता। उम्मीद करता हूं कि कई और जीत दर्ज करूंगा।’

इस हार पर सोमदेव ने कहा, ‘मैं यहां रविवार देर रात आया, आराम का अधिक समय नहीं मिला। लेकिन कोई बहाना नहीं। आखिर मैं 4-1 से आगे था। इन मैचों के बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं। मैंने कभी नहीं सोचा कि मैच मेरे साथ से फिसल रहा है। आम तौर पर ऐसे मैचों को खत्म करने में मैं काफी अच्छा हूं लेकिन आज ऐसा नहीं हुआ। वह अच्छा खिलाड़ी हैं।’

इससे पहले दिल्ली ओपन के उप विजेता युकी भांबरी ने कोर्ट पर चिकित्सक की मदद लेने के बाद स्पेन के एनरिके लोपेज पेरेज को 6-2, 6-2 से हराया। रामकुमार अगले दौर में सर्बिया के मिकी जानकोविच से भिड़ेंगे जबकि भांबरी को प्री क्वार्टर फाइनल में छठे वरीय मालदोवा के राडू अल्बोट का सामना करना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times