रविवार को अनशन खत्म करेंगी स्वाति मालीवाल

नई दिल्ली
पिछले 9 दिनों से अनशन कर रहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अनशन तोड़ने का फैसला कर लिया है। स्वाति नाबालिगों से रेप के मामले में छह महीने के भीतर फांसी की सजा देने की मांग को लेकर अनशन कर रही थीं। शनिवार को केंद्र सरकार ने 12 साल तक की बच्ची के साथ रेप के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान कर दिया। इसके लिए पॉक्सो ऐक्ट में बदलाव का ऑर्डिनेंस जारी किया गया है। इसके बाद स्वाति ने ऐलान किया कि वह रविवार को अनशन खत्म करेंगी।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी स्वाति से मिलने समता स्थल पहुंचे थे। उनके स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने अनशन खत्म करने की अपील की थी। लेकिन स्वाति ने कहा था कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी, वह अनशन खत्म नहीं करेंगी।

स्वाति ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री जिद्दी हैं तो मैं उनसे ज्यादा जिद्दी हूं। ‘जब तक वह मेरी मांगें नहीं मानेंगे, मैं अनशन नहीं तोड़ूंगी।’ स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कठुआ और उन्नाव की घटना का जिक्र किया था। इसके बाद उन्होंने अनशन करने का फैसला किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News