रद्द किए जाएंगे एक से अधिक वीजा आवेदन: अमेरिका

वॉशिंगटन
अमेरिका ने वीजा के लिए आवेदन करने वाले विदेशी वर्करों को चेतावनी देते हुए कहा है कि एक से अधिक आवेदन किए जाने पर उन्हें अस्वीकार कर दिया जाएगा। शरणार्थियों और नागरिकता से जुड़े मामलों को देखने वाली अमेरिकी एजेंसी यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज ने वीजा आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने से चंद रोज पहले यह चेतावनी जारी की है। एक अक्टूबर से शुरू हो रहे नये वित्त वर्ष (2019) के लिए गैर शरणार्थी कामकाजी वीजा एच-1 बी की आवेदन प्रक्रिया दो अप्रैल से शुरू होने वाली है। एजेंसी ने कहा कि ऐसे आवेदक जो एक ही लाभार्थी के लिए कई आवेदन दायर करते हैं, लॉटरी प्रक्रिया को खराब करते हैं। इस बीच अमेरिकन इमिग्रेशन काउंसिल ने कल जारी एक रिपोर्ट में कहा कि एच-1 बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को कामकाजी वीजा देने का प्रावधान खत्म करने से अमेरिका विदेशी प्रतिभाओं के लिए कम आकर्षक हो जाएगा।

बता दें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के दौरान 2015 में एच-1 बी वीजा धारकों के जीवनसाथी को भी कामकाजी वीजा दिये जाने का प्रावधान शुरू किया गया था। मौजूदा ट्रंप प्रशासन ने इसे खत्म करने का प्रस्ताव दिया है। एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 से 2016 के बीच एच-1 बी वीजा धारकों को टेक्सास और पूर्वी तट के शहरों में रोजगार के सर्वाधिक अवसर मिले हैं। यह रिपोर्ट उस प्रचलित धारणा से बिल्कुल उलट है, जिसके अनुसार माना जाता है कि एच-1 बी वीजा धारकों को रोजगार के सर्वाधिक अवसर सिलिकॉन वैली में मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि एच-1 बी वीजा भारतीय पेशेवरों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस तरह के वीजा के प्रावधानों को कड़े किए जाने से भारतीय पेशेवरों के सर्वाधिक प्रभावित होने की आशंकाएं हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें