ये हैं दुनिया की सबसे महंगी शर्ट के मालिक, अमिताभ भी हो गए थे इनके मुरीद

मुंबई. 'गोल्डशर्ट' पहनने वाले नासिक के पंकज पारेख ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। 4 किलो वजनी सोने की शर्ट के लिए गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स में उनका नाम जुड़ा है। इसी के साथ महाराष्ट्र की येवला तहसील के गारमेंट कारोबारी पंकज पारेख की खास शर्ट दुनिया की सबसे कीमती शर्ट हो गई है। 20 कारीगरों ने 3200 घंटे में बनाई थी शर्ट…     – पंकज कभी येवला के नगर अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें बचपन से गोल्ड पहनने का शौक है।  – बिजनेस से अच्छी कमाई के चलते उनका शौक बढ़ता गया और एक दिन सोने की शर्ट पहन सके।  – नासिक के एक ज्वेलर से उन्होंने 4 किलो सोने की शर्ट बनवाई। इसके लिए 20 कारागीरों ने 3200 घंटे काम किया।  – पंकज की इस खास शर्ट की कीतम करीब 98 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।   अमिताभ ने बुला लिया था मिलने   – गिनीज बुक में नाम दर्ज होने के बाद पंकज बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि ये एक सपने के जैसा है।  – उनकी शर्ट इतनी फेमस हुई कि एक दिन अमिताभ बच्चन ने मुझे मिलने के लिए बुलाया।  – शर्ट के अलावा पंकज आमतौर पर डेढ़ से दो किलो सोने की ज्वैलरी पहनकर चलते हैं।  -…

bhaskar