यूपी उपचुनाव नतीजे LIVE: गोरखपुर और फूलपुर में बंपर जीत की ओर समाजवादी पार्टी, बीजेपी को झटका

फूलपुर/गोरखपुर
उत्तर प्रदेश की दो सबसे वीआईपी लोकसभा सीटों में से एक फूलपुर में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है। यहां से एसपी प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने 59 हजार से भी अधिक वोटों से जीत हासिल की। वहीं गोरखपुर में भी बीजेपी को पीछे छोड़ समाजवादी पार्टी का विजय रथ बहुत तेजी से जीत की ओर आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे के बाद खाली हुई गोरखपुर सीट और डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की फूलपुर सीट पर शुरुआती दौर में कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने भारी उलटफेर कर दिया।

पढ़ें: LIVE: यूपी, बिहार उपचुनाव के नतीजे, हर अपडेट

इन दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी और बीएसपी के बीच गठजोड़ और कम वोटिंग का असर साफ देखने को मिल रहा है। गोरखपुर में मतगणना के दौरान ईवीएम पर विवाद हो गया। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मशीन में गड़बड़ी को लेकर सवाल उठाया जिसे जिला प्रशासन ने नकार दिया। आइए,आपको ले चलते हैं सीधे फूलपुर और गोरखपुर और जानते हैं कहां कौन आगे और पीछे चल रहा है।

फूलपुर
फूलपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने भारी अंतर से जीत दर्ज कर लिया है। एसपी प्रत्याशी नागेन्द्र पटेल ने 59,613 मतों से जीत हासिल की। उन्हें कुल 3,42,796 वोट मिले, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र पटेल को 2,83,183 वोट मिले।

फूलपुर में समाजवादी पार्टी 31 चरणों की मतगणना समाप्त होने के बाद 57,148 मतों से आगे चल रही है। 31वें राउंड के बाद एसपी प्रत्याशी नागेंद्र पटेल को 3,37,683 वोट, जबकि बीजेपी प्रत्याशी कौशलेंद्र पटेल को 2,80,535 वोट मिले हैं।

इससे पहले 28वें राउंड के बाद एसपी 47 हजार वोटों से आगे चल रही थी। 28वें राउंड के बाद एसपी को 3,05,172 वोट मिले, जबकि बीजेपी को 2,57,821 वोट मिले। इससे पहले 25वें राउंड में एसपी को 2,71,752 और बीजेपी को 2,33,254 वोट मिले। 17 वें राउंड में एसपी प्रत्याशी नागेंद्र पटेल 30 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे थे। उन्हें इस राउंड में 1,91,014 और बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 1,60, 839 वोट मिले। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे अतीक़ अहमद को इस चक्र में 24150 मत प्राप्त हुए।

नागेंद्र को 16वें राउंड में 1,80,367 वोट मिले जबकि कौशलेंद्र पटेल ने 1,52,740 मत हासिल किए। इससे पहले 15वें राउंड में नागेंद्र को 1,67,008 और कौशलेंद्र को 1,44,166 वोट, 14वें राउंड में नागेंद्र को 1,55,314 और बीजेपी के कौशलेंद्र को 1,34,819 वोट मिले थे।

13वें राउंड के बाद एसपी के नागेंद्र पटेल 143611 वोटों के साथ बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल (125528) से आगे चल रहे थे। 11वें चरण में एसपी प्रत्याशी को 1, 22, 247 और बीजेपी प्रत्याशी को 1,06,534 वोट मिले।

इसी के साथ एसपी प्रत्याशी ने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है। मतगणना के 10वें चरण में नागेंद्र को 1,11,668 और कौशलेंद्र को 97369 वोट मिले। इससे पहले आठवें चरण की गणना के बाद फूलपुर में एसपी प्रत्याशी को 87,272 वोट और बीजेपी प्रत्याशी को 77,348 वोट मिले थे। एसपी प्रत्याशी नागेंद्र पटेल शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद लगातार बढ़त बनाए हुए हैं।

फूलपुर में तीसरे चक्र की गणना के बाद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र पटेल को 33,227, BJP के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 30786 और निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बाहुबली अतीक अहमद को 7550 मत मिले थे। कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा को सिर्फ 1398 मत मिले। वहीं पहले राउंड में सभी विधानसभाओं के मतों के पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी को 9906, एसपी को 12383 वोट मिले थे।

गोरखपुर
सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में हाथी पर सवार साइकिल बहुत तेजी से दौड़ रही है और 27 साल बाद बीजेपी जीत से दूर जाती दिख रही है। गोरखपुर में एसपी की साइकल 25वें राउंड में 22,954 मतों से आगे चल रही है। बीजेपी को 3,54,192 और एसपी को 3,77,146 वोट मिले हैं। 22वें राउंड में समाजवादी पार्टी 25 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही थी। इसी तरह 19वें राउंड में एसपी प्रत्याशी को 2,93,153 और बीजेपी को 2,64,416 वोट मिले। कांग्रेस को भी 12,058 वोट प्राप्त हुए हैं। इससे पहले 17वें राउंड में एसपी उम्मीदवार प्रवीण निषाद को 2,62,346 वोट और उपेंद्र दत्त शुक्ला को 2,35,836 वोट मिले थे।

वहीं 14वें राउंड में एसपी उम्मीदवार प्रवीण निषाद को 2,12,061 और बीजेपी के प्रत्याशी उपेंद्र दत्त शुक्ला को 1,92,860 वोट प्राप्त हुए थे। 12वें राउंड में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को 1,80,155 और बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 1,65,487 वोट और 11 वें राउंड में निषाद को 1,63,941 वोट तथा शुक्ला को 1,50,062 वोट मिले थे।

इससे पहले छठवें दौर में भारतीय जनता पार्टी को 82811 वोट जबकि समाजवादी पार्टी 89950 वोट मिले थे। निषाद को पांचवें दौर में 74,077 और बीजेपी प्रत्याशी उपेंद्र शुक्ला को 70,317 वोट मिले थे। निषाद को चौथे चरण में 59907 और शुक्ला को 56,945 वोट मिले थे। बता दें, सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर में 47.45 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं फूलपुर में 37.39 फीसदी मतदान हुआ है। 2014 में इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

यहां तक कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को मिले सम्मिलित वोट भी बीजेपी के विजयी उम्मीदवार से कम थे। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान फूलपुर में 50.20 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि गोरखपुर में 54.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। यानी मतदान में पिछले चुनाव के मुकाबले 12 फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News, Uttar pradesh news, UP news in hindi, यूपी न्यूज़, समाचार, खबर