यमन में अलकायदा का हमला, बंद हो रहे दूतावास

 %e0%a4%af%e0%a4%ae%e0%a4%a8-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%85%e0%a4%b2%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%a6%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%ac%e0%a4%82

वॉशिंगटन

अलकायदा के आतंकवादियों ने दक्षिणी यमन की एक जेल पर हमला कर अपने 6 लोगों को छुड़ा लिया। इस घटना के एक दिन पहले ही इस संगठन ने देश के एक मिलिट्री बेस को अपने कब्जे में ले लिया था।

सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, अलकायदा इन द अरबियन पेनिनसुला (एक्यूएपी) ने यमन की राजधानी सना से करीब 100 मील पूर्व स्थित शाबवा प्रांत में हमला किया। हुती विद्रोदियों द्वारा शहर को कब्जे में लेने के बाद कुछ हफ्ते से राजनीतिक गतिरोध देखने को मिल रहा है। हालिया हमले में रिहा कराए गए 6 में से 3 आतंकवादियों को मृत्यु दंड सुनाया गया था। कारावास पर हुए हमले की घटना में कितने लोग मारे गए हैं, इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

यूएई और स्पेन ने बंद किया दूतावास
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और स्पेन ने शनिवार को यमन की राजधानी सना में अपने दूतावास में कामकाज बंद कर दिया और समस्त राजनयिकों को वापस बुला लिया। यूएई के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यमन में राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी गड़बड़ियों की वजह से यह फैसला लिया गया है। यमन में जारी राजनीतिक गतिरोध ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली और जर्मनी को भी सुरक्षा कारणों की वजह से सना में अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के लिए प्रोत्साहित किया है। हुती विद्रोहियों के कानून व्यवस्था ध्वस्त करने के बाद यमन में सुरक्षा हालात बद से बदतर हो गए हैं।

 

Navbharat Times