म्युनिसिपल उप-चुनावों के बहाने AAP की 2017 पर नजर

नई दिल्ली
दिल्ली के 13 म्युनिसिपल वॉर्ड्स के उप-चुनाव में अब बस पांच दिन का ही वक्त बचा है और इस उप-चुनाव के द्वारा आम आदमी पार्टी पहली बार म्युनिसिपल चुनावों में अपनी किस्मत आजमाने उतरेगी। आम आदमी पार्टी का तो यहां तक कहना है कि वह सभी 13 वॉर्ड को जीतेगी।

आठ सालों से कॉर्पोरेशन पर राज कर रही बीजेपी पर हमला करते हुए AAP के प्रवक्ता दीपक वाजपेयी ने कहा कि रूलिंग पार्टी के मिसमैनेजमेंट के वजह से म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन वित्तीय संकट से गुजर रहा है।

वाजपेयी ने कहा, ‘राजधानी के लोग जानते हैं कि बीजेपी ने कुछ नहीं किया है और पिछले साल किए गए फंड्स के मिसमैनेजमेंट से कॉर्पोरेशन को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ा है। हम पूरी तरह कॉन्फिडेंट हैं कि इस उप-चुनाव में सभी सीटें हम जीतेंगे। बीजेपी नॉन-परफॉर्मर है जबकि विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को नकारे जाने के बाद उसकी कोई संभावना नहीं है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘उप-चुनावों में युवाओं को टिकट देने की वजह उनको मौका दिया जाना है और सभी कैंडिडेट अपने वॉर्ड में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं।’

पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर वॉर्ड से AAP के कैंडिडेट योगेश डेढ़ा हैं जबकि उनके खिलाफ AAP ही के बागी और BJP कैंडिडेट विनोद कुमार बिन्नी चुनाव लड़ रहे हैं। डेढ़ा का कहना है कि जो लोग गाजीपुर लैंडफिल साइट के नजदीक रहते हैं उनका वह हेल्थ सर्वे करेंगे।

डेढ़ा कहते हैं, ‘गाजीपुर साइट के नजदीक जो लोग रहते हैं, उससे उन्हें स्वास्थ्य की बहुत सी दिक्कते हैं, सर्वे कराने के बाद वह सुनिश्चित करेंगे कि उन्हें बेहद स्वास्थ माहौल मिले।’

राजधानी में स्वच्छता को फोकस कर AAP इस उप-चुनाव को लड़ रही है ताकि 2017 में होने वाले कॉर्पोरेशन के चुनाव पर बड़ा असर पड़े।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi