म्यामांर पर भारत-चीन सहयोग से फायदा मिलेगा: रिपोर्ट

पेइचिंग

चीन के सरकारी अखबार के एक लेख में कहा गया है कि उत्तरी म्यामांर शांति वार्ता में भारत के साथ पेइचिंग की ओर से सहयोग करना ‘बुद्धिमानी भरा कदम’ होगा और इससे सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत में भी फायदा मिलेगा। ‘ग्लोबल टाइम्स’ में छपे एक लेख में कहा गया है कि उत्तरी म्यामांर में झड़पों को खत्म कराने के लिए भारत शांति वार्ता में सक्रियता के साथ मध्यस्थता कर रहा है।

अखबार का कहना है कि अगर भारत म्यामांर में स्थिरता कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है तो इससे चीन को इस क्षेत्र में अधिक प्रयास करने का प्रोत्साहन मिलेगा तथा इससे चीन एवं भारत के बीच विश्वास बढ़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेशेल्स, मॉरीशस और श्रीलंका के दौरे की पृष्ठभूमि में इस लेख में कहा गया है, ‘अगर संभव हो तो चीन और भारत को क्षेत्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास एवं परस्पर विश्वास सुनिश्चित करने के संदर्भ में अधिक रणनीतिक संवाद करना चाहिए।’ लेख में कहा गया है, ‘मोदी को ऐसे मुद्दे उठाने से परहेज करना चाहिए जिनसे ‘भारत या चीन’ में दुविधा पैदा होती हो।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times