मौत की frequency, आतंक का स्टेशन है तालिबानी \’मुल्ला रेडियो\’

पेशावर। तालिबान का दावा है कि तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला उर्फ 'मुल्ला रेडियो' जिंदा है। पाकिस्तानी मीडिया में सोमवार फजलुल्ला के मारे जाने की फैली अपुष्ट खबरों के बीच टीटीपी प्रवक्ता मोहम्मद खोरासानी ने फजलुल्ला के मारे जाने की खबरों को आधारहीन और महज अफवाह करार दिया। तालिबान से अलग हुए आतंकी समूह जमात अल-अहरार ने भी खबरों का खंडन किया है।    सेना के सूत्रों ने भी फजलुल्ला के मारे जाने की रिपोर्ट की पुष्टि करने से इनकार किया है। पाकिस्तान सेना की इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मुताबिक, खैबर एजेंसी में पिछले सप्ताह आतंकवाद के खिलाफ छेड़े गए अभियान में कम से कम 80 आतंकी ढेर हो गए, जबकि लगभग 100 घायल हुए हैं। गौरतलब है कि खैबर इलाके में हुई इसी सैन्य कार्रवाई के दौरान फजलुल्ला की मौजूदगी की अटकलें सामने आई थी।   गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर महीने में सात बंदूकधारियों ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला कर 132 बच्चों समेत 145 लोगों की जान ले ली थी। इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी ने ली थी। उससे पहले 2012 में…

bhaskar