मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत की धमक से घबराया चीन

बीजिंग
वैश्विक मार्केट में भारत के बढ़ते प्रभाव से, सबसे बड़े मार्केट के रुप में स्थापित चीन को अपने सिंहासन पर खतरा मंडराता मजर आ रहा है। कई मल्टीनेशनल फर्म के लिए भारत पसंदीदा डेस्टिनेशन बनता जा रहा है, जिससे संभावित चुनौती को देखते हुए चीन की आधिकारिक मीडिया ने मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने पर फोकस करने की सलाह दी है।

एक तरफ जहां चीन की मुश्किलें, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपने देश में मैन्युफैक्चरिंग को वापस लाने का वादा करके पहले बढ़ाया हुआ है तो वहीं अगली चुनौती भारत से मिल रही है। मोबाइल निर्माता क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ऐपल जल्द ही भारत में आईफोन की प्रॉडक्शन यूनिट खोलने वाली है।

चीन की सरकारी पत्रिका ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख में कहा, ‘दक्षिण एशियाई देशों में ऐपल के संभावित सप्लाइ चेन के आने से चीन पर दबाव बढ़ेगा। यह देखने वाली बात है कि भारत मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस के तौर पर चीन की जगह ले पाएगा या नहीं। लेकिन जैसी नई स्थिति तैयार हो रही है उससे यह तो स्पष्ट है कि चीन को मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को बढ़ाना ही होगा।’

पत्रिका ने कहा, ‘ऐपल अगर भारत में अपना विस्तार कर लेता है तो अन्य बड़ी ग्लोबल कंपनियां भी ऐसा करेंगी। भारत, लेबर फोर्स की बड़ी संख्या और सस्ती उपलब्धता में ही चीन को पीछे छोड़ देता है। चीन अभी अपना ताज गंवाने की स्थिति में नहीं है और इसके लिए यहां पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मजबूत करने की सख्त जरूरत है। ‘

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business