मुख्य सचिव और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च

नई दिल्ली
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश समेत दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कर्मचारियों ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों द्वारा पिछले हफ्ते इन शीर्ष नौकरशाह पर कथित रूप से किए गए हमले के खिलाफ बुधवार को यहां सचिवालय से राजघाट तक कैंडल मार्च निकाला।

दिल्ली सरकार के करीब 500 कर्मचारियों ने इस मार्च में हिस्सा लिया। उन्होंने यहां राजघाट पर कुछ देर के लिए मौन रखा। उन्होंने देर तक काम करने का संकल्प लिया ताकि आम लोगों को नौकरशाही और आप सरकार के बीच गतिरोध का खामियाजा नहीं भुगताना पड़े। राजघाट पर सभी अधिकारी बैठ गए और उन्होंने महात्मा गांधी का भजन ‘रघुपति राघव राजा राम’ गाया।

दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव प्रकाश के अलावा गृह सचिव मनोज कुमार परीदा और वित्त सचिव एसएन सहाय आदि शीर्ष अधिकारियों ने मार्च में हिस्सा लिया। इससे पहले जॉइंट फोरम ऑफ दिल्ली गवर्नमेंट एंप्लॉयीज ने एक बयान में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा एक राष्ट्रीय संगोष्ठी में शिक्षा विभाग के सचिव और निदेशक के संबंध में की गई टिप्पणी की निंदा की।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Delhi Political News in Hindi, दिल्ली राजनीति समाचार, खबर , Delhi Politics News