मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति मोरसी को मौत की सजा

काहिरा

मिस्र की एक अदालत ने सत्ता से बेदखल किए गए पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी और 100 अन्य लोगों को मौत की सजा सुनाई है। 2011 में जेल तोड़ने के एक मामले में यह सजा सुनाई गई है।

जब जज ने फैसला सुनाया तो सलाखों के पीछे बैठे मोरसी ने गुस्से में हवा में मुट्ठी लहराई। जिन लोगों को सजा सुनाई गई है उनमें से बहुत से लोग गिरफ्त में नहीं हैं। इनमें इस्लामिक विद्वान यूसुफ अल करादवी भी है जो कतर में रह रहा है।

मिस्र के कानून के मुताबिक किसी को मौत की सजा सुनाए जाने के बाद इस फैसले को मुफ्ती को भेज दिया जाता है। मुफ्ती सरकार का एक सलाहकार होता है जो इस्लामिक कानून के मुताबिक फैसलों की व्याख्या करता है।

मुफ्ती के फैसले के बाद ही अदालत 2 जून को अंतिम फैसला सुनाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times