मांझे ने काटी जिंदगी की डोर

गाजियाबाद ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर शुक्रवार शाम पतंग के मांझे से बाइक सवार एक शख्स की गर्दन कट गई। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक समेत काफी दूर तक घिसटता चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे एमएमजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाली थाना इंचार्ज धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी पहचान योगेश शर्मा (53) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के मौजपुर एरिया में रहने वाले थे। वहीं, परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। कोतवाली थाना इंचार्ज ने बताया कि योगेश सिकंदराबाद से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। इस दौरान ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर उनकी गर्दन में पतंग का मांझा फंस गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गर्दन में मांझा फंसने के बाद फ्लाईओवर पर खून बिखरने लगा और योगेश काफी काफी देर तड़पते रहे। एमएमजी के डॉ. शैलेंद्र के मुताबिक, गर्दन पर मांझे का वार काफी गहरा था, जिसके चलते योगेश की नस कट गई। हॉस्पिटल लाने के चंद मिनट बाद ही उनकी मौत हो गई। थाना इंचार्ज का कहना है कि परिवार की तरफ से तहरीर दी जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद भी उड़ती रहीं पतंगें मांझे के कारण एक व्यक्ति की मौत के बाद कुछ समय तक पतंगें उड़नी बंद हो गईं, लेकिन पुलिस व लोगों की भीड़ हटने के बाद पहले से ज्यादा पतंगें उड़ने लगीं। पहले भी हुआ हादसा: पतंगबाजी के शौकीन लोगों के कारण शहर में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। कैला भट्टा में रहने वाले अमीरुद्दीन ने बताया कि करीब 3 साल पहले वह बाइक से ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से गुजर रहे थे। उस दौरान एक पतंग का मांझा उनकी गर्दन में लिपट गया था। उस हादसे में उन्हें काफी चोट लगी थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार