महिंद्रा स्कॉर्पियो TOISA 2018: जूरी में शामिल हैं बिंद्रा-गंभीर सहित ये दिग्गज खिलाड़ी

नई दिल्ली
ऑल-आउट द्वारा संचालित तीसरा महिंद्रा स्कॉर्पियो टाइम्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड्स (TOISA) लोगों द्वारा चुना गया भारत का पहला और सबसे बड़ा पुरस्कार मंच है। TOISA टाइम्स समूह द्वारा बनाया एक मंच है, जहां वैश्विक स्तर पर सफलता अर्जित करने वाले भारतीय खेल प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया जाता है। यह जल्द ही उन खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए आयोजित किया जाएगा, जिन्होंने देश को गर्व करने के मौके दिए।

टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स (TOISA) का आयोजन 26 फरवरी को किया जाएगा, जहां ओलिंपियन अभिनव बिंद्रा, क्रिकेटर गौतम गंभीर, फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया, पैराओलिंपियन देवेंद्र झाझरिया, पूर्व ऐथलीट रीत अब्राहम और टाइम्स इंटरनेट के चीफ एडिटर राजेश कालरा भारत के बेस्ट स्पोर्ट्सपर्सन- 2017 को चुनेंगे।

पिछले दो सीजन की सफलता और उसे लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए इस बार प्रतिष्ठित पुरस्कार से काफी स्पोर्ट्सपर्सन जुड़े हैं, जो एक एक पैनल में शामिल होकर खिलाड़ियों का चयन करेंगे। अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न विजेता अभिनव बिंद्रा, जिन्होंने ओलिंपिक-2008 में में इंडिविजुअल गोल्ड जीता है, इस जूरी पैनल के चेयरमैन होंगे।

उनके अलावा जूरी में टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे सफल भारतीय ओपनर, वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे गौतम गंभीर, देश के सबसे सफल फुटबॉलरों में से एक बाईचुंग भूटिया, पैरालिंपिक में दो गोल्ड जीतने वाले झाझरिया और इंटरनैशनल लेवल पर 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल जीतने वाली पूर्व स्टार ऐथलीट रीत शामिल हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News