मलविंदर, शिविंदर ने फोर्टिस हेल्थकेयर के बोर्ड से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली
फोर्टिस हेल्थकेयर के प्रमोटरों मलविंदर सिंह और शिविंदर सिंह ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। मलविंदर ने फोर्टिस हेल्थकेयर के एग्जिक्युटिव चेयरमैन के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। शिविंदर सिंह ने नॉन-एग्जिक्युटिव वाइस चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है।

फोर्टिस हेल्थकेयर ने अपने बयान में कहा, ‘एग्जिक्युटिव चेयरमैन मलविंदर मोहन सिंह और नॉन-एग्जिक्युटिव चेयरमैन वाइस चेयरमैन शिविंदर सिंह ने कंपनी के डायरेक्टरशिप से इस्तीफा दे दिया है।’ फोर्टिस हेल्थकेयर का बोर्ड इस मामले पर 13 फरवरी को विचार करेगा। हालिया वक्त में दिल्ली हाईकोर्ट ने जापानी फार्मास्युटिकल कंपनी दाइची सैंक्यो को रेनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों से 3,500 करोड़ रुपये (50 करोड़ डॉलर) वसूलने की इजाजत दे दी थी।

सिंगापुर में एक ट्राइब्यूनल ने दाइची के पक्ष में एक आदेश पास किया था। इसमें कहा गया था कि रेनबैक्सी के पूर्व प्रमोटरों और सिंह बंधुओं मलविंदर और शिविंदर ने शेयरों की बिक्री करते वक्त यह जानकारी छिपाई कि भारतीय कंपनी यूएस फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के जांच का सामना कर रही है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times