मलयेशिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया दौरे पर पीएम, यह है अजेंडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से मलयेशिया, सिंगापुर और इंडोनेशिया के दौरे पर जा रहे हैं। यात्रा से पहले पीएम मोदी ने सोमवार शाम कहा कि इन तीनों देशों के साथ भारत के मजबूत संबंध हैं और उनके दौरे से देश की ऐक्ट ईस्ट नीति को और बढ़ावा मिलेगा। दूसरी तरफ, राजनीतिक विश्लेषकों का भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से भारत और दक्षिणपूर्वी एशिया के बीच संबंधों का एक नया दौर शुरू होगा। बता दें कि मोदी सरकार ने भारत की ऐक्ट ईस्ट नीति को शुरू किया था जिसका उद्देश्य एशिया प्रशांत क्षेत्र में ध्यान केंद्रित करना है।

सिंगापुर में पीएम मोदी वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन शांगरी ला वार्ता को एक जून को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी कहा , ‘पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री इस सम्मेलन को संबोधित करेगा। क्षेत्रीय सुरक्षा मुद्दों पर यह भारत के विचारों को व्यक्त करने का अवसर होगा।’

इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

फेसबुक पेज पर जारी बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर मंगलवार को वह जकार्ता में होंगे। उन्होंने कहा , ‘प्रधानमंत्री के रूप में यह मेरी पहली इंडोनेशिया यात्रा है। राष्ट्रपति विडोडो के साथ 30 मई को विचार-विमर्श होगा। साथ ही भारत – इंडोनेशिया सीईओ के फोरम में हमारी संयुक्त वार्ता होगी। मैं इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय को भी संबोधित करूंगा।’

पीएम मोदी ने कहा कि 31 मई को सिंगापुर जाते समय थोड़े समय के लिए वह मलयेशिया में रुकेंगे जहां मलयेशिया के नए नेतृत्व को बधाई देंगे और प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री 1 जून को सिंगापुर के राष्ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात करेंगे और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। 2 जून को क्लीफोर्ड पियर में एक पट्टिका का अनावरण करेंगे जहां 27 मार्च 1948 को गांधीजी की अस्थितयों का विसर्जन किया गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें