मथुरा कांड: AAP ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी ने मथुरा हिंसा की उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग की और आरोप लगाया कि अपराधियों को ‘उच्च पदस्थों’ का संरक्षण प्राप्त था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हिंसा में जान गंवाने वाले पुलिस अधीक्षक मुकुल द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से फोन पर बात की और अपनी संवेदना जतायी।

आप नेता संजय सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने द्विवेदी के आवास का दौरा किया। इस दल में पार्टी विधायक नरेश यादव, राजेश गुप्ता और दिनेश मोहनिया शामिल थे। आप प्रवक्ता व पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने समाजवादी पार्टी का नाम लिये बिना कहा, ‘मथुरा में प्रमुख जमीन पर कब्जा करने वाले भूमाफिया को उच्च पदस्थों का संरक्षण था और यह जांच का विषय है।’

उन्होंने कहा, ‘मथुरा में जमीन पर नियंत्रण हासिल करने का प्रयास करने वाला माफिया शक्तिशाली लोगों के संरक्षण में काम कर रहा था। गठजोड़ की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक एसआईटी का गठन होना चाहिए और दोषियों को सजा होनी चाहिए।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

दिल्ली समाचार, खबर, हिन्दी Political News Delhi