भारत-पाक वार्ता रद्द होने से निराश अमेरिका

वॉशिंगटन

अमेरिका ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) के बीच प्रस्तावित वार्ता रद्द होने से ‘निराश’ है। विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, ‘अमेरिका को इस बात से निराशा है कि इस सप्ताह के आखिर में भारत और पाकिस्तान के बीच होने जा रही वार्ता अब नहीं होगी तथा वह दोनों देशों को औपचारिक वार्ता जल्द बहाल करने के लिए प्रोत्साहित करता है।’ प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच रूस के ऊफा में हुई रचनात्मक बातचीत काफी उत्साहवर्धक थी। किर्बी ने कहा, ‘इस साल के शुरू में ऊफा में दोनों देशों के नेताओं के बीच हुई रचनात्मक बातचीत खासकर दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली वार्ता की घोषणा के बाद अमेरिका बहुत उत्साहित था।’

दरअसल, कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद को यह अल्टीमेटम दिया कि पाकिस्तान अलगाववादियों के साथ बैठक पर आगे न न बढ़ने की प्रतिबद्धता जताए। इसके बाद पाकिस्तान ने बीती रात को एनएसए स्तर की वार्ता रद्द कर दी।

इस बीच अमेरिका के दक्षिण एशियाई विशेषज्ञों ने भारत और पाकिस्तान के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तरीय बातचीत रद्द करने के लिए पाकिस्तान पर दोष मढ़ा है। एक शीर्ष अमेरिकी विचार समूह ‘वुडरो विल्सन इंटरनैशनल सेंटर’ में साउथ एशिया असोसिएट माइकल कुगेलमेन ने कहा ‘पाकिस्तानियों ने हुर्रियत नेतृत्व को आमंत्रण दे कर बातचीत को ही ध्वस्त कर दिया। लेकिन एक बार फिर भारतीयों को यह देखना चाहिए कि आमंत्रण आया और वे ज्यादा सुनियोजित तरीके से प्रतिक्रिया दे सकते थे।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times