भारत पर निर्भरता घटाने चीन चलाएगा नेपाल में ट्रेन

बीजिंग. नेपाल ने भारतीय सीमा पर हुई आर्थिक नाकेबंदी से सबक लेकर चीन से करीबी बढ़ानी शुरू कर दी है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने चीन से आग्रह किया था कि नेपाल से तिब्बत होते हुए चीन तक रेल लाइन बनाए ताकि भारत पर उसकी निर्भरता कम हो सके। सोमवार को चीन भी इस पर सहमत हो गया।     ओली इस समय चीन के दौरे पर हैं। नेपाल और चीन ने रिश्ते मजबूत करने के लिए 10 समझौतों पर दस्तखत किए। नेपाली प्रधानमंत्री ओली रविवार को बीजिंग पहुंचे थे। उन्होंने सोमवार को चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग से मुलाकात की। उनके बीच उच्च स्तरीय बातचीत के बाद समझौतों पर दस्तखत हुए। ओली ने बाद में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की। इन समझौतों से करीबी बढ़ाने की तैयारी   – चीन की कंपनियां नेपाल में रेललाइन बिछाने की संभावनाएं देखेंगी, चीन सरकार उन्हें सुविधाएं देगी। चीन तिब्बती शहर शिगात्से से नेपाल के सीमावर्ती शहर ग्यीरोंग तक रेल लाइन बिछाने की योजना पहले से ही बना रहा है। – पोखरा में हवाई अड्डा बनाने के लिए आसान शर्तों पर ऋण देने संबंधी समझौता  – नेपाल में तेल…

bhaskar