भारत ने जल दशक की शुरुआत का स्वागत किया

संयुक्त राष्ट्र
भारत ने जल से जुड़ी चुनौतियों के मुकाबले के लिए संयुक्त राष्ट्र के ‘जल दशक’ की शुरुआत करने का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सम्मिलित प्रयासों से इस संबंध में चुनौतियों को पूरा करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा स्वच्छ जल की जरूरत का सतत समाधान सुनिश्चित होगा।

संयुक्त राष्ट्र स्थित भारतीय दूतावास के उपस्थायी प्रतिनिधि तन्मय लाल ने शुक्रवार को यहां कहा, ‘हम विश्व जल दिवस पर सतत विकास के लिए जल चुनौतियों के लिए समर्पित दशक की शुरूआत किए जाने का स्वागत करते हैं।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदायों के सम्मिलित कदमों के जरिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्वच्छ जल की जरूरत का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की चुनौतियों से निपट सकता है। लाल ने कहा कि आबादी में बेतहाशा वृद्धि, उद्योग और शहरी केंद्रों के अपर्याप्त योजनाबद्ध विकास, अनियंत्रित प्रदूषण और बदलती जलवायु से पानी की उपलब्धता में कमी आई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें