भारत के साथ कारोबारी संबंध मजबूत हुए : अमरीका

वॉशिंगटन। अमरीका ने कहा है कि अमरीका-भारत व्यापार नीति मंच के जरिए नई दिल्ली के साथ आदान-प्रदान मजबूत किया गया है, और भारत संग पैदा हुए एक गतिरोध को दूर कर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में ऎतिहासिक व्यापार सुविधा समझौता (टीएफए) सुनिश्चित कर लिया गया है।अमरीका व्यापार प्रतिनिधि ने अपनी वर्षात समीक्षा रपट में कहा है, “अमरीका ने बाली पैकेज में मौजूद एक गतिरोध को नवंबर में भारत और अन्य डब्लूटीओ सदस्यों के साथ दूर कर व्यापार सुविधा समझौते (टीएफए) के पूर्ण क्रियान्वयन का रास्ता साफ कर दिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के 20 वर्षो के इतिहास में टीएफए पहला बहुपक्षीय व्यापार समझौता है। इस समझौते से वैश्विक सीमाशुल्क प्रक्रियाओं में सुधार होगा और वस्तुओं के सीमा पार आवागमन पर लगने वाली लागत और समय में कमी आएगी।”समीक्षा रपट में कहा गया है कि कुछ अनुमानों के मुताबिक नए डब्लूटीओ समझौते का वैश्विक आर्थिक मूल्य 10 खरब डॉलर हो सकता है। रपट में कहा गया है कि अमरीका ने टीपीएफ के जरिए भारत के साथ अपने आदान-प्रदान भी मजबू

Patrika Hindi News – news:BusinessLatest