भारत के जीतू को आईएसएसएफ विश्व कप में गोल्ड

बैंकॉक

भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने पूर्व ओलिंपिक चैम्पियन पांग वेइ को पछाड़ते हुए यहां आईएसएसएफ विश्व कप की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में आज स्वर्ण जीत लिया। कई महीनों से कलाई के दर्द से जूझ रहे जीतू ने चीन के पूर्व विश्व और ओलिंपिक चैम्पियन वेइ को हराया।

जीतू के 191. 3 अंक रहे जबकि पांग ने 186.5 अंक बनाए। चीन के वांग झेवेइ को कांस्य पदक मिला। भारत के प्रकाश नांजप्पा 17वें स्थान पर रहे। जीतू 60 शाट के क्वालीफाइंग दौर में 562 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंचे थे। वेइ क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर और झेवेइ तीसरे स्थान पर थे।
जीतू ने 2014 में एशियाई खेलों के स्वर्ण के अलावा आईएसएसएफ विश्व कप में लगातार पांच पदक जीते थे। भारतीय निशानेबाज कल पुरुषों की 50 मीटर प्रोन और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में उतरेंगे । जीतू पिस्टल वर्ग में उतरेंगे जबकि राइफल में गगन नारंग और चैन सिंह पर दारोमदार होगा ।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News