भारतीय तेल कंपनियों के विलय से कंपनियों की वित्तीय शक्ति बढ़ेगी: ऑयल इंडिया

वाशिंगटन, 12 मार्च :: सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के एकीकरण से तेल कंपनियों की वित्तीय शक्ति बढ़ेगी जिससे वे विदेशों में संपत्ति का अधिग्रहण कर सकेंगी तथा इस बारे में चर्चा जल्दी शुरू होगी। नवरत्न तेल कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह कहा।

ऑयल इंडिया लि. :ओआईएल: के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक उत्पल बोरा ने पीटीआई से कहा, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों के विलय से कंपनियों की वित्तीय शक्ति बढ़ेगी और वे विदेशों में संपत्ति का अधिग्रहण कर सकेंगी….।

वह पिछले सप्ताह ह्यूस्टन में तेल एवं गैस क्षेत्र पर आयोजित सालाना सम्मेलन सीईआरए वीक 2017 सम्मेलन में भाग लेने के लिये आये थे।

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि इस बारे में जल्दी ही चर्चा शुरू होगी।

हालांकि बोरा ने विलय की समयसीमा समेत विस्तार से कुछ भी बताने से मना कर दिया।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मुझे अबतक केवल यह पता चला है कि इस बारे में बजट मंे घोषणा की गयी है। यह एक अच्छा विचार है जिससे भारत के तेल एवं उर्जा क्षेत्र में को मदद मिलेगी लेकिन इस बारे में रूपरेखा अभी तैयार किया जाना है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business