भरोसा ईडी पर

मनी लॉड्रिंग, फेमा, हवाला, काला पैसा- इन सबसे निपटना प्रवर्तन निदेशालय का काम है। प्रवर्तन निदेशालय में निदेशक करनैल सिंह पर मोदी सरकार को बहुत विश्वास है। विश्वास स्नेह में भी बदल रहा है। अगले महीने पेरिस में भ्रष्टाचार विरोधी वार्षिक कांफ्रेंस होनी है। आम तौर पर इस कांफ्रेंस में सीबीआई निदेशक या सीवीसी भारत का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। लेकिन इस वर्ष पीएमओ ने करनैल सिंह का नाम भेजा है। टैम ब्रेम के निशाने पर…   सुब्रह्मण्यम स्वामी आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को हटाने की मांग करते हुए अब तक दो पत्र लिख चुके हैं। यह सभी जानते हैं, लेकिन अब उन्होंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर वर्तमान में राजस्व विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत एक अधिकारी की भी शिकायत की है। इसके अलावा एक पत्र अटाॅर्नी जनरल मुकुल रोहतगी के व्यवहार को लेकर लिखा गया है। इतना ही नहीं, अभी एक और पत्र लिखा जाना है, जिसका मजमून तैयार हो चुका है।   जेटली का फिल्म ज्ञान   वित्त मंत्री अरुण जेटली वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। बहस में चतुर हैं, पेशे से वकील हैं,…

bhaskar