ब्रिटेन में वीजा फीस बढ़ाने की तैयारी

लंदन
ब्रिटेन की सरकार 18 मार्च से ज्यादातर कैटिगरी के आवेदनों के लिए वीजा फीस बढ़ाने की तैयारी में है। सरकार के इस कदम से हजारों भारतीय प्रभावित होंगे। टूरिस्ट, कामकाजी, पढ़ाई करने वाले वीजा की फीस लगभग दो फीसदी तक बढ़ जाएगी।

वहीं राष्ट्रीयता और आवास वीजा आवेदन की फीस 25 फीसदी तक बढ़ जाएगी। वीजा फीस में बदलाव का प्रस्ताव इसी साल जनवरी में पेश किया गया था। भारतीयों पर बड़ा असर हाल में ब्रिटेन की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया था कि पिछले साल आवंटित किए गए आवास और कामकाजी वीजा में सबसे बड़ा हिस्सा भारतीयों का था।

भारतीयों ने 2015 में 92,062 वीजा पाए थे। यह ब्रिटेन में बाहर से काम करने आने वालों का 57 फीसदी था। इसलिए वीजा फीस बढ़ने से सबसे ज्यादा भारतीयों पर पड़ेगा। अब उन्हें ब्रिटेन का आवास वीजा पाने के लिए 1,500 की बजाय 1,875 पाउंड देने होंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times