ब्रिटेन ने ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ से जुड़ी फाइलें हटाने की बात स्वीकारी

लंदन
ब्रिटेन के विदेश कार्यालय ने 1980 के दशक में भारत-ब्रिटेन संबंधों पर कई सारी फाइलों को राष्ट्रीय अभिलेखागारों से हटाने की बात आज स्वीकार की। इनमें ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ से जुड़ी कुछ फाइलें भी शामिल हैं। इसके चलते एक सिख संगठन ने इस विषय की एक निष्पक्ष जांच की मांग की। ये फाइलें इस साल की शुरुआत में राष्ट्रीय अभिलेखागार से जारी की गई हैं।

सिख फेडरेशन यूके ने दावा किया कि फाइलों में एक पत्र पाया है जिससे ब्रिटिश सेना की स्पेशल एयर सर्विसेज इकाई के इसमें शामिल होने की संभावना जाहिर होती है। यह अनुरोध पत्र 1984 में आपरेशन ब्लू स्टार के दौरान आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी के लिये एक नेशन गार्ड गठित करने में सैन्य सहायता के लिये था।

सिख फेडरेशन के एक बयान में कहा गया है कि ‘यूके नैशनल आर्काइव’ में नये साक्ष्य पाए जाने के बाद वकीलों ने अब गृह मंत्री अंबर रड को पत्र लिख कर सिख इतिहास के सबसे अंधेरे काल में एक में ब्रिटेन की भूमिका की एक स्वतंत्र जांच की मांग की है। यूके आधारित सिख एनजीओ सिख फेडरेशन यूके ने सरकार पर इसे ढकने का आरोप लगाया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें