ब्रिटेन जाने वालों को चुकाना होगा हेल्थ सरचार्ज

नई दिल्ली/लंदन
ब्रिटेन में यदि आप छह महीने से ज्यादा रहने जा रहे हैं, तो वीजा फीस के अलावा 200 पाउंड का हेल्थ सरचार्ज का भुगतान करना होगा।

ब्रिटिश उच्चायोग के एक बयान के मुताबिक हेल्थ सरचार्ज का भुगतान करने से ब्रिटेन की नैशनल हेल्थ सर्विस की सेवाएं मुफ्त में ली जा सकेंगी। नया हेल्थ सरचार्ज छह अप्रैल से लागू होगा।

अब तक फिलहाल यूरोपीय आर्थिक इलाका से बाहर के नागरिकों को, जो परिवार के साथ रहने या पढ़ाई के लिए ब्रिटेन जाते हैं उन्हें वहां के स्थायी निवासियों की तरह मुफ्त मेडिकल सेवा मिलती है।

ब्रिटिश हाई कमिशन के मुताबिक, ब्रिटेन की नैशनल हेल्थ सर्विस के लिए ब्रिटेन के करदाता पीढ़ियों से कर का भुगतान करते रहे हैं।

लेकिन अब सरचार्ज लगाने का मतलब है कि अस्थायी तौर पर ब्रिटेन में रहने वालों को भी कर का भुगतान करना होगा। हेल्थ सरचार्ज आम लोगों के लिए 200 पाउंड और छात्रों के लिए 150 पाउंड होगा। इस राशि का भुगतान वीजा आवेदन के वक्त करना होगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times