बॉब डिलन ने तोड़ी चुप्‍पी, कहा- नोबेल ने मुझे ‘अवाक’ कर दिया था

लंदन
खुद को साहित्‍य का नोबेल पुरस्‍कार मिलने के कई दिनों बाद आखिरकार अमेरिकी गायक और गीतकार बॉब डिलन ने अपनी चुप्‍पी तोड़ी है। इस पुरस्‍कार को स्वीकार करते हुए डिलन ने कहा कि उनके नाम की घोषणा ने उन्हें ‘अवाक’ कर दिया है।

डिलन ने 13 अक्‍टूबर को उन्हें पुरस्कार दिए जाने की घोषणा के करीब 15 दिनों बाद नोबेल पुरस्‍कार देने वाली स्‍वीडिश अकैडमी से फोन पर कहा, ‘क्या मैं पुरस्कार स्वीकार करता हूं? निस्संदेह मैं करता हूं। नोबेल पुरस्कार की खबर को सुनकर मैं अवाक रह गया था। मैं इस पुरस्कार का बहुत सम्मान करता हूं।’

बता दें कि इससे पहले पुरस्कार की घोषणा के बाद अकैडमी द्वारा बार-बार किए गए फोन का डिलन की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा था। उन्‍होंने सार्वजनिक तौर पर भी कोई बयान नहीं दिया था जिसके बाद अकैडमी के एक सदस्य ने उन्हें ‘अशिष्ट और अभिमानी’ करार दिया था। अकैडमी ने शुक्रवार को कहा कि इस बात पर अभी फैसला नहीं किया गया है कि डिलन इस पुरस्कार को लेने स्टॉकहोम जाएंगे या नहीं। जब डिलन से इस बारे में पूछा गया था तो उन्‍होंने कहा था, ‘निस्संदेह। यदि यह संभव हो पाया।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें