बैंक से नहीं मिले पैसे तो कर ली खुदकुशी

एनबीटी न्यूज बागपत : आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला को बैंक लाइन में लगने के बावजूद पैसे न मिलने से निराश उसके बेटे ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। वहीं, बैंक की लाइन में लगी एक महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। इस पर लोगों ने हंगामा किया। वहीं, बेटी की शादी के लिए कई दिन बैंकों के चक्कर काटने के बावजूद पैसे नहीं मिलने पर हताश एक शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

रटौल गांव निवासी सितारा से उनका बेटा दिलशाद (18) कई दिनों से पैसे की मांग कर रहा था। सिंडिकेट बैंक की लाइन में लगने के बावजूद उन्हें पैसे नही मिले। इस बात से दुखी दिलशाद ने शनिवार सुबह खुदकुशी कर ली। इसी गांव के सिंगौली निवासी बबीता (45) बैंक की लाइन में बेहोश होकर गिर पड़ी। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं, बड़ौत तहसील क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी मजदूर यामीन (55) के बेटे अहसान की 21 दिसंबर को शादी होनी थी। लेकिन कई दिन बैंक की लाइन में लगने के बाद भी पैसे नहीं मिले। बताया गया है कि शुक्रवार रात हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। एसडीएम दीपाली कौशिक ने बताया कि पीड़ित परिजनों को मुआवजे के लिए शासन से सिफारिश की जाएगी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें