बेटे के हुए दो टुकड़े, ‘अप्रैल फूल’ समझकर नहीं आया परिवार

प्रवीन मोहता, कानपुर

दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर बुधवार को एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने जेब से मिले कागज को देखकर जब परिवार को फोन किया तो उन्होंने आने से साफ इनकार कर दिया। कहा कि ‘अप्रैल फूल नहीं बनाइए’।

इंस्पेक्टर त्रिपुरारी पाण्डेय के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर ने 4 बार फोन किया लेकिन परिजनों ने हर बार यही जवाब दिया। इसके बाद शाम को दोबारा फोन किया गया तब वे कानपुर के लिए रवाना हुए।

दरअसल, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जीआरपी मौके पर आई तो वहां युवक का सिर और धड़ अलग पड़े थे। तलाशी में मिले कागज से पता चला कि युवक का नाम अंकित है और वह जालौन का रहने वाला है।

पुलिस ने उसके मोबाइल में नंबर देखकर परिवार के लोगों को फोन मिलाया लेकिन वे हर बार ‘अप्रैल फूल’ बताकर फोन काटते रहे। इसके बाद परेशान होकर जीआरपी ने बॉडी को शव गृह भेजा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times